263 जानिए किन लोगों को गाय का घी खाना चाहिए और किन लोगों को भैस का

 जानिए किन लोगों को गाय का घी खाना चाहिए और किन लोगों को भैस का



पित्त के रोग अक्सर लोगों को जवानी में होते हैं जैसे छाती, पेट, और गले में जलन होना, रक्त की एसिडिटी का बढ़ना, हार्ट अटैक, खट्टी डकारे आना आँखों में जलन होना आदि पित्त के रोग हैं आइये हम आपको पित्त के रोगों से बचाव का सरल और आयुर्वेदिक तरीका बता रहे हैं जो आज से साढ़े तीन साल पहले वागभट्ट जी अपनी पुस्तक में लिखा था

पित्त जिंदगी भर आपका ठीक रहे आपको तकलीफ ही न आए  उसके लिए उन्होंने कहा है कि देसी गाय का शुद्ध घी खाएं पित्त को सम रखने के लिए वागभट्ट जी ने जो चीज बताई है वो है देसी गाय का घी, वैसे तो उन्होंने संक्दों चीजें बताई है लेकिन उनमें सबसे उत्तम और सबसे ऊपर जो चीज है वो है देसी गाय का शुद्द घी


वात, पित्त और कफ़ के रोग

भैंस का घी सिर्फ एक ही केटेगरी के लोगों को खाना चाहिए जो कुश्ती लड़ते हैं माने जो पहलवानी करते हैं जो दंड बैठक लगाते हैं उनके लिए उन्होंने कहा हैं कि वो गाय का घी कभी न खाएं क्योंकि होना ही उनको भैंस के जैसे है तो वो भैस का ही खाएं अगर वो गाय का घी खायेंगे तो बीमार हो जाएंगे. गृहस्थ जीवन व्यतीत करने वालों को यानि जो पहलवानी नही करते, कुश्ती नही लड़ते उनको गाय का ही घी खाना चाहिए अगर आपको पित्त के रोगों से बचना है

सब लिख पाना असंभव है, ये विडियो देखिये >>

दूसरी चीज जो उन्होंने बताई है वह है त्रिफला, यह आंवला, हरद और बहेड़ा तीन चीजों का मिश्रण होता है जो पित्त, वात और कफ तीनों तरह के रोगों के लिए उपयोगी है लेकिन यह उपयोगी तब ही होगा जब इन तीनों फलों का अनुपात 1:2:3 हो इसका सेवन अगर दिन सुबह लें तो यह पोषक के रूप में काम करेगा और अगर रात में लें तो यह आपके लिए आयुर्वेदिक दवा के रूप में काम करेगा






264   जानिए कब और कैसे हुई पान खाने की शुरुवात ? जानिए इसके फायदे  

https://health-tips-odisha.blogspot.com/2025/04/264.html




Visit website

Comments

Popular posts from this blog

260 इस नियम से 3 महीने में आप डायबिटीज और अस्थमा जैसी 40 बीमारियाँ ठीक कर सकते है

001 स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं एल्युमिनियम के बर्तन By Rajiv Dixit Ji

059 शाकाहारी होने के ये 10 फायदे जानिए और गर्व से दुसरो को भी बताए