351 सर्दी में इस तरीके से बढ़ाएं चेहरे का ग्लो! काम आएंगे ये घरेलू उपाय

 सर्दी में इस तरीके से बढ़ाएं चेहरे का ग्लो! काम आएंगे ये घरेलू उपाय



सर्दी का मौसम आते ही कई लोगों को स्किन प्रॉब्लम शुरू हो जाती हैं लेकिन इन प्रॉब्लम को घर में ही मोजूद कुछ उपाय आजमाकर कंट्रोल किया जा सकता है घर पर आजमाए जाने वाले ऐसे फेसिअल जिन्हें हफ्ते में 2 या 3 बार यूज करके चेहरे का ग्लो बढाया जा सकता है

फेसिअल बनाने के तरीके

दही हल्दी फेस पैक एक एक चम्मच हल्दी पाउडर और दही मिलकर चेहरे पर लगायें 15 मिनट बाद चेहरा धो लें


हल्दी शहद फेस पैक- शहद और हल्दी में थोडा सा गुलाब जल मिलाएं इसे अपनी गर्दन और चेहरे पर लगायें यह पेस्ट झुरियां हटाता है


आलू और दही फेस पैक- एक आलू का पेस्ट और एक चम्मच दही मिलाएं तैयार पैक चेहरे और गर्दन पर लगायें 15 मं के बाद धो लें त्वचा की रंगत बदल जाएगी


शहद फेस पैक- एक चम्मच शहद में 2 चम्मच पानी मिलकर चेहरे पर लगा लें कुछ देर बाद चेहरा धो लें निखार बढ़ जायेगा


गाजर फेस पैक- 2 गाजर के पेस्ट में आधा चम्मच शहद मिलाएं इसे चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगायें फिर सादे पानी से धो लें


हल्दी चन्दन फेस पैक- थोड़ी हल्दी चन्दन और जरा सा दूध मिला कर 2 से 3 मिनट तक चेहरे की मसाज करें 10 मिनट बाद चेहरा धोएं चमक बढ़ जाएगी




352   ये 4 लोग न पिएं हल्दी वाला दूध ! फायदे की जगह होगा नुकसान  

https://health-tips-odisha.blogspot.com/2025/04/352.html




Visit website

Comments

Popular posts from this blog

260 इस नियम से 3 महीने में आप डायबिटीज और अस्थमा जैसी 40 बीमारियाँ ठीक कर सकते है

001 स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं एल्युमिनियम के बर्तन By Rajiv Dixit Ji

059 शाकाहारी होने के ये 10 फायदे जानिए और गर्व से दुसरो को भी बताए