250 आयुर्वेद में सदियों से यूज हो रहे ब्यूटी बढ़ाने के 10 तरीके, आज भी हैं काम के

 आयुर्वेद में सदियों से यूज हो रहे ब्यूटी बढ़ाने के 10 तरीके, आज भी हैं काम के



आयुर्वेद में सदियों से कुछ चीजों का यूज खूबसूरती बढ़ाने में हो रहा है. इन्हें पुराने जमाने की रॉयल फैमिली से लेकर आम लोग यूज करते थे. ये चीजें खूबसूरती निखारने में आज भी इतने ही काम की है. ब्यूटी एक्सपर्ट इन चीजों को हेल्दी बाल और स्किन के लिए फायदेमंद मानती हैं वे बता रहे हैं ऐसी ही 10 चीजों के बारे में जिन्हें आयुर्वेद में ब्यूटी के लिए खास माना जाता है.

आंवला – आयुर्वेद के अनुसार बालों की हर प्रॉब्लम जैसे हेयर फॉल और डंड्रुफ़ आंवला लगाने से दूर होती है इससे बाल हेल्दी रहते है.


तुलसी – इसे स्किन पर लगाने से पिंपल्स ठीक होते है. एक्स्ट्रा आयल रिमूव होता है.


हल्दी – आयुर्वेद में सदियों से इसका यूज स्किन का ग्लो बढ़ाने में होता है इससे रंग गोरा होता है. सन टेनिंग दूर होती है.


एलोवेरा – इसे आयुर्वेद में एकेन, पिंपल्स, रैशेज और स्किन इन्फेक्शन दूर करने में यूज किया जाता है.


दूध – आयुर्वेद के अनुसार कच्चा दूध चेहरे के साथ बालों को हेल्दी रखता है. इससे संवालापन दूर होता है.


नींबू – इससे रंग गोरा होता है. स्किन और बालों की शाइनिंग बढती है.


दही – इससे बालों की चमक बढती है. स्किन की फेयरनेस बढ़ाने में दही का यूज होता है.


केसर – इससे स्किन की डेड सेल्स निकल जाती है. चेहरे की शाइनिंग बढती है.


खीरा – इससे स्किन में नमी बनी रहती है. रिंकल्स और झाइयां दूर होती है. बढती उम्र का असर चेहरे पर नजर नही आता.


बादाम – आयुर्वेद में इसका यूज रंग गोरा करने में होता है इससे चेहरे के दाग- धब्बे दूर होते है.




251   अगर आप भी चाइनीज फूड खाते हैं, तो जान लें ये 10 बातें  

https://health-tips-odisha.blogspot.com/2025/04/251.html





Visit website

Comments

Popular posts from this blog

260 इस नियम से 3 महीने में आप डायबिटीज और अस्थमा जैसी 40 बीमारियाँ ठीक कर सकते है

001 स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं एल्युमिनियम के बर्तन By Rajiv Dixit Ji

059 शाकाहारी होने के ये 10 फायदे जानिए और गर्व से दुसरो को भी बताए