239 हफ्ते में 2 बार यूज करें शहद का ये नुस्खा, होगा ऐसा असर
हफ्ते में 2 बार यूज करें शहद का ये नुस्खा, होगा ऐसा असर

आयुर्वेद में पिछले चार सालों से शहद का यूज स्किन को हेल्दी रखने के लिए हो रहा है। इसे मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और कुछ ऐसे ही न्यूट्रिएंट्स स्किन रिलेटेड कई प्रॉब्लम दूर करते हैं. ब्यूटी एक्सपर्ट बता रहे हैं शहद के ऐसे ही फायदे। शहद से किस तरह स्किन रहेगी हेल्दी?
शहद में एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं. इससे एक्ने, पिंपल्स ठीक होते हैं. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जिससे स्किन टाइट होती है. रिंकल्स से बचाव होता है. इससे स्किन में नमी बनी रहती है। चेहरे का ग्लो बढ़ता है.
इससे क्या होगा – इससे रंग गोरा होता है. पिंपल्स ठीक होते हैं. इसे लगाने से चेहरे की चमक बढती है.
और क्या करें – अगर शहद को चेहरे पर लगाने का समय न हो तो एक चम्मच शहद नहाने के पानी में मिला लें. इससे स्किन हेल्दी रहती है.
क्या रखें सावधानी – जिन लोगों को एलर्जी प्रॉब्लम है, वे पहले शहद को हाथ पर लगाकर टेस्ट करें. अगर तीस मिनट तक इससे कोई इन्फेक्शन न हो ती चेहरे पर लगायें.
नुक्से >>
एक चम्मच शहद में चुटकी भर हल्दी, और दालचीनी मिलाकर हफ्ते में दो बार चेहरे पर लगायें.
इसमें खीरे का जूस मिलकर लगाने से हाथ पैरों का संव्लापन दूर होता है.
शहद में नींबू का रस मिलाकर लगाने से दाग- धब्बे दूर होते है.
240 अगर आपकी भी हैं ये आदतें, तो हो सकते हैं पिंपल्स
https://health-tips-odisha.blogspot.com/2025/04/240.html
Comments
Post a Comment