238 जापानी महिलाएं कैसे दिखती हैं इतनी खूबसूरत ?

 जापानी महिलाएं कैसे दिखती हैं इतनी खूबसूरत?



जापान की महिलाएं अपनी खूबसूरती के लिए सारी दुनिया में जानी जाती हैं. इनकी खूबसूरती की वजह जापान की भौगोलिक और जेनेटिक कंडीशन्स तो है ही, साथ ही चावल जैसी नैचुरल चीजें भी हैं. जापान की महिलाएं चावल से बना एक नुस्खा अपनी ब्यूटी को बढ़ाने में यूज करती हैं। इससे उनका रंग गोरा रहता है. साथ ही स्किन हेल्दी रहती है। हम बता रहे हैं बेहद खूबसूरत जापानी महिलाओं की ब्यूटी का एक यूनिक फॉर्मूला.

कैसे बढ़ती है ब्यूटी – जापानी महिलाएं अपनी ब्यूटी बढ़ाने के लिए चावल, दूध और शहद का यूज करती है.


कैसे करें तैयार नुख्सा >>

2 चम्मच चावल के पाउडर में तीन चम्मच दूध और आधा चम्मच शहद मिला लें. इसे चेहरे पर लगायें.


कैसे है फायदेमंद – चावल में मौजूद एंटीओक्सिडेंट और दूध व शहद में मौजूद विटामिन्स, मिनरल्स खूबसूरती बढ़ाते है.


इसे लगाने से होने वाले फायदे >>

इससे रंग गोरा होता है और स्किन की सॉफ्टनेस बढती है.


इससे स्किन टाइट होती है और रिंकल्स से बचाव होता है.


इससे स्किन का ग्लो बढ़ता है और ड्राईनेस दूर होती है.


इससे चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते है और चेहरे की चमक बढ़ती है.


इससे सन टेनिंग का असर कम होता है और डार्क सर्कल दूर होते है.








239   हफ्ते में 2 बार यूज करें शहद का ये नुस्खा, होगा ऐसा असर  

https://health-tips-odisha.blogspot.com/2025/04/239.html






 

Visit website

Comments

Popular posts from this blog

260 इस नियम से 3 महीने में आप डायबिटीज और अस्थमा जैसी 40 बीमारियाँ ठीक कर सकते है

001 स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं एल्युमिनियम के बर्तन By Rajiv Dixit Ji

059 शाकाहारी होने के ये 10 फायदे जानिए और गर्व से दुसरो को भी बताए