236 हल्दी को चेहरे पर इस तरह लगाएं, बस 7 दिन में चमकेगा चेहरा

 हल्दी को चेहरे पर इस तरह लगाएं, बस 7 दिन में चमकेगा चेहरा



हल्दी में करक्यूमिन जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। इससे स्किन पर लगाने से ब्यूटी रिलेटेड कई प्रॉब्लम दूर होती हैं। इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज ब्यूटी बढ़ाने में मदद करती हैं। इसलिए ब्यूटी एक्सपर्ट रोज हल्दी को यूज करने की सलाह देती हैं। उनके अनुसार हल्दी को शहद में मिलाकर लगाना ज्यादा फायदेमंद है। हल्दी में शहद मिलने से स्किन में नमी बनी रहती है। इससे स्किन टाइट होती है। हल्दी को शहद के साथ किस तरह यूज करने से सिर्फ सात दिन में ही चेहरा चमकने लगता है.

फायदे

इससे चेहरे का ग्लो बढ़ता है – रोज यह नुस्खा अप्लाय करने से स्किन सॉफ्ट होती है. जिन लोगों की स्किन ड्राय है, वे इसे रोज यूज करें तो फायदा होगा.


रंग गोरा होता है – इससे स्किन की डेड सेल्स निकल जाती हैं। रंग गोरा होता है. अगर हाथ-पैरों पर सांवलापन बढ़ गया है तो इस नुस्खे को आजमाने से फायदा होगा.


रिंकल्स ठीक होते हैं – इससे स्किन टाइट होती है। रिंकल्स ठीक होते हैं. बढ़ती उम्र में चेहरे को जवां और खूबसूरत बनाना हो तो यह नुस्खा फायदेमंद है.


इससे पिंपल्स ठीक होते हैं – चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं। जो लोग पिंपल्स से परेशान है, वे इस नुस्खो को अप्लाय करें. इससे चेहरा बेदाग हो जाएगा.


झाइयां ठीक होती हैं – झाइयों की वजह से जिन लोगों को चेहरा काला पड़ गया है, वे अगर इसे चेहरे पर अप्लाय करें तो झाइयां ठीक होती है। इससे स्किन मुलायम होती है.


बनाने का तरीका

एक गिलास पानी में आधा चम्मच पाउडर और आधा चम्मच शहद मिला लें. इसे अच्छी तरह पानी में घोलें.


इस पानी को आइस ट्रे में डालकर फ्रीजर में रखें. दो घंटे बाद इसके आइस क्यूब जम जाएंगे. इन क्यूब्स को चेहरे पर हलके हाथों से दो मिनट तक रब करें.







237   दूध वाली चाय से फायदेमंद है यह ड्रिंक, सिर्फ 2 STEPS में होगा तैयार  

https://health-tips-odisha.blogspot.com/2025/04/237.html






 

Visit website

Comments

Popular posts from this blog

260 इस नियम से 3 महीने में आप डायबिटीज और अस्थमा जैसी 40 बीमारियाँ ठीक कर सकते है

001 स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं एल्युमिनियम के बर्तन By Rajiv Dixit Ji

059 शाकाहारी होने के ये 10 फायदे जानिए और गर्व से दुसरो को भी बताए