232 उम्र के हिसाब से जानें कितने घंटे सोना चाहिए आपको

 उम्र के हिसाब से जानें कितने घंटे सोना चाहिए आपको



हेल्दी डाइट के साथ-साथ पर्याप्त नींद लेना भी जरूरी होता है. लेकिन आजकल कई लोग पूरी नींद नहीं ले पाते हैं. इसके कारण कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स होने लगती हैं।

उम्र के हिसाब से हमसबकी नींद की जरूरत अलग-अलग होती है. यानी पूरी नींद लेने पर आप कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं। जानिए किस उम्र के लोगों को कितनी देर सोने की सलाह देती है यह रिसर्च

0-3 महीने – 0 से 3 महीने के बच्चे को 14 से 17 घंटे की नींद लेनी चाहिए.


4-11 महीने – 4 से 11 महीने के बच्चे को 12 से 15 घंटे तक की नींद लेनी चाहिए.


 

1-2 साल के बच्चे – 1 से 2 साल के बच्चों को 11 से 14 घंटे की नींद लेनी चाहिए.


3-5 साल के बच्चे – 3 से 5 साल के बच्चे को 10 से 13 घंटे की नींद लेनी चाहिए.


 

6-13 साल के बच्चे – 6 से 13 साल के बच्चे को 9 से 11 गनते की नींद लेनी चाहिए.


14-17 साल के व्यक्ति – 14 से 17 साल के व्यक्ति को 8 से 10 घंटे की नींद लेनी चाहिए.




233  मीट से ज्यादा हेल्दी हैं ये 9 वेज फूड, खाएंगे तो मिलेंगे ऐसे फायदे  

https://health-tips-odisha.blogspot.com/2025/04/233.html




18-64 साल के व्यक्ति – 18 से 64 साल के व्यक्ति को 7 से 9 घंटे की नींद लेनी चाहिए.


65 साल से ऊपर के – 65 साल से ऊपर के व्यक्ति को 7 से 8 घंटे सोना चाहिए.


 

Visit website

Comments

Popular posts from this blog

260 इस नियम से 3 महीने में आप डायबिटीज और अस्थमा जैसी 40 बीमारियाँ ठीक कर सकते है

001 स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं एल्युमिनियम के बर्तन By Rajiv Dixit Ji

059 शाकाहारी होने के ये 10 फायदे जानिए और गर्व से दुसरो को भी बताए