209 आयुर्वेद के अनुसार फॉलो करें दूध पीने के ये नियम, बीमार होना भूल जाएंगे

 आयुर्वेद के अनुसार फॉलो करें दूध पीने के ये नियम, बीमार होना भूल जाएंगे



दूध में पर्याप्त मात्रा में विटामिन, कैल्शियम, प्रोटीन, फॉस्फोरस और पोटैशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं। इनसे बॉडी को कई तरह के हेल्थ बेनिफिट्स मिलते हैं। लेकिन अगर आयुर्वेद में दिए गए नियमों के अनुसार इसे अलग-अलग चीजों के साथ पीते हैं तो कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स को कंट्रोल किया जा सकता है।  आयुर्वेद के अनुसार दूध का कैसे करें यूज और इससे कौन-कौन सी प्रॉब्लम्स कंट्रोल होंगी।

एक्सपर्ट का कहना है कि वैसे तो दूध में पर्याप्त न्यूट्रिएंट्स होते हैं जो हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद हैं। लेकिन आयुर्वेद के नियमानुसार दूध को दूसरे फूड के साथ मिलाकर पीने से इसके न्यूट्रिएंट्स और बढ़ जाते हैं। ये कॉम्बिनेशन बॉडी को पाइल्स, कब्ज, एसिडिटी, नींद न आना जैसी प्रॉब्लम्स से बचाते हैं।









210   इस मक्खन की सच्चाई जानकर आपके पैरो तले ज़मीन खिसक जाएगी, आप खुद अपनी मौत का सामान खा रहे है  

https://health-tips-odisha.blogspot.com/2025/04/210.html





दूध पीने के नियम और उसके फायदे

सोने से पहले एक गिलास गुनगुने दूध में 7 से 8 मुन्नके डालकर पियें कब्ज की प्रॉब्लम दूर होगी


एक गिलास ठन्डे दूध में एक चमच्च मिश्री मिलकर पीयें इससे एसिडिटी दूर होगी


आधा आधा गिलास दूध और पानी मिलकर पीयें इससे पेशाब की जलन दूर होगी


एक गिलास गुनगुने दूध में 7 से 10 मुन्नके और एक अंजीर मिलकर पीयें पाईल्स की प्रॉब्लम दूर होगी


रेगुलर एक गिलास गुनगुने दूध में आधा चमच्च बादाम तेल मिलकर पीयें मेमोरी पावर बढेगा


एक गिलास ठंडा दूध पीयें छालों की प्रॉब्लम दूर होगी


एक गिलास गुनगुने दूध में चुटकीभर सोंठ मिलकर पीयें कफ से राहत मिलेगी और  एनर्जी लेवल बढेगा


रात को सोने से पहले एक गिलास गुनगुने दूध में आधा चमच्च अश्वगंधा मिलकर पीयें अच्छी नींद लाने में हेल्प मिलेगी इससे ब्लड सर्कुलेशन सुधरेगा और स्ट्रेस दूर होगा


 

Visit website

Comments

Popular posts from this blog

260 इस नियम से 3 महीने में आप डायबिटीज और अस्थमा जैसी 40 बीमारियाँ ठीक कर सकते है

001 स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं एल्युमिनियम के बर्तन By Rajiv Dixit Ji

059 शाकाहारी होने के ये 10 फायदे जानिए और गर्व से दुसरो को भी बताए