171 टमाटर न सिर्फ सब्जी का स्वाद बढ़ाता है बल्कि कई तरह की लाइलाज बीमारियों को भी दूर करता है

 टमाटर न सिर्फ सब्जी का स्वाद बढ़ाता है बल्कि कई तरह की लाइलाज बीमारियों को भी दूर करता है



टमाटर हमारे घर की रसोई में प्रयोग होने वाला एक महत्वपूर्ण अंग है, लेकिन ये इतना गुणकारी है कि इससे भुत गंभीर बिमारियां भी ठीक हो सकती है. टमाटर न सिर्फ सब्जी का स्वाद बढ़ाता है बल्कि कई तरह की ब्यूटी ट्रीटमेंट में भी टमाटर का इस्तेमाल किया जाता है. हाल ही में एक शोध में पता चला है कि टमाटर, कैंसर को रोकने में भी मददगार है. शोध में यह भी कहा गया है कि अगर एक हफ्ते में कम से कम 10 बार टमाटर का सेवन किया जाए तो कैंसर होने की संभावना 45 प्रतिशत तक कम हो जाती है. जानिये इसके और भी गुणकारी उपयोग.


ट्यूमर को कम करे : पुरुषों के लिए रोज टमाटर खाना काफी लाभकारी है क्योंकि टमाटर में ऐसे पौष्टिक तत्वों की भरमार होती है जो प्रोस्टेट कैंसर की कोशिकाओं को बढ़ने से रोकने में मददगार होते हैं. इसके अलावा टमाटर में कैरोटिनॉयड नाम का तत्व पाया जाता है जो ट्यूमर को कम करने में मदद करता है.

कैंसर से लड़ने में मददगार : टमाटर में मौजूद लाइकोपीन नाम का रसायन कैंसर से लड़ने की योग्यता रखता है. टमाटर को नियमित रूप से सलाद में इस्तेमाल कर पेट के कैंसर के खतरे को 60 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है.

फ्राई करने के बाद खत्म नहीं होते पोषक तत्व : आपको जानकर हैरानी होगी कि एक तरफ जहां दूसरे खाद्य पदार्थों को जब हम फ्राई करते हैं तो उनके पोषक तत्व कम या समाप्त हो जाते हैं जबकि टमाटर के साथ ऐसा नहीं होता.
कैंसर कोशिकाओं को करे तितर-बितर : शोधकर्ताओं का कहना है कि वैसे तो सभी लाल फलों में लाइकोपीन रसायन पाया जाता है लेकिन टमाटर में इसकी मात्रा दूसरे फल या सब्जियों के मुकाबले ज्यादा होती है. इसकी वजह से शरीर में स्वस्थ की खून की आपूर्ति संभव हो पाती है. यह कैंसर कोशिकाओं को तितर-बितर करने में माहिर है.
हड्डी के कैंसर में भी लाभकारी : टमाटर में आइकोपीन और बीटा कैरोटिन भी काफी मात्रा में पाया जाता है. बीटा कैरोटिन की खासियत यह है कि यह शरीर में जाकर विटमिन-ए में बदल जाता है जो हड्डियों के कैंसर की समस्या में काफी लाभकारी है.








172   नवरात्र में पिएं ये 1 ड्रिंक, दिनभर रहेंगे एनर्जेटिक  

https://health-tips-odisha.blogspot.com/2025/04/172.html





विडियो देखे >>

Visit website

Comments

Popular posts from this blog

260 इस नियम से 3 महीने में आप डायबिटीज और अस्थमा जैसी 40 बीमारियाँ ठीक कर सकते है

001 स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं एल्युमिनियम के बर्तन By Rajiv Dixit Ji

059 शाकाहारी होने के ये 10 फायदे जानिए और गर्व से दुसरो को भी बताए