163 ऐसी योग मुद्रा जो दूर रखेगी आपको अनेको बीमारियों से जिसे करना भी है बिलकुल आसान

 ऐसी योग मुद्रा जो दूर रखेगी आपको अनेको बीमारियों से जिसे करना भी है बिलकुल आसान



कपालभाति एक ऐसी सांस की प्रक्रिया है जो सिर तथा मस्तिष्क की क्रियाओं को नई जान प्रदान करता है. घेरंडसंहिता में इसे भालभाति कहा गया है, भाल और कपाल का अर्थ है ‘खोपड़ी’ अथवा माथा. भाति का अर्थ है प्रकाश अथवा तेज, इसे ‘ज्ञान की प्राप्ति’ भी कहते हैं. कपालभाति को प्राणायाम एवं आसान से पहले किया जाता है. यह समूचे मस्तिष्क को तेजी प्रदान करती है तथा निष्क्रिया पड़े उन मस्तिष्क केंद्रों को जागृत करती है जो सूक्ष्म ज्ञान के लिए उत्तरदायी होते हैं. कपालभाति में सांस उसी प्रकार ली जाती है, जैसे धौंकनी चलती है. सांस तो स्वतः ही ले ली जाती है किंतु उसे छोड़ा पूरे बल के साथ जाता है.

कपालभाति की विधि : किसी ध्यान की मुद्रा में बैठें, आँखें बंद करें एवं संपूर्ण शरीर को ढीला छोड़ दें. दोनों नोस्ट्रिल से सांस लें, जिससे पेट फूल जाए और पेट की पेशियों को बल के साथ सिकोड़ते हुए सांस छोड़ दें. अगली बार सांस स्वतः ही खींच ली जाएगी और पेट की पेशियां भी स्वतः ही फैल जाएंगी. सांस खींचने में किसी प्रकार के बल का प्रयोग नहीं होना चाहिए. सांस धौंकनी के समान चलनी चाहिए. इस क्रिया को तेजी से कई बार दोहराएं. यह क्रिया करते समय पेट फूलना और सिकुड़ना चाहिए. शुरुवाती दौर इसे 30 बार करें और धीरे धीरे इसे 100-200 तक करें. आप इसको 500 बार तक कर सकते हैं. अगर आपके पास समय है तो रुक रुक कर इसे आप 5 से 10 मिनट तक कर सकते हैं.

कपालभाति के लाभ : वैसे तो कापलभाति के बहुत सारे लाभ है लेकिन यहां पर इसके कुछ महत्वपूर्ण फायदे के बारे में बताया गया है. कपालभाति लगभग हर बिमारियों को किसी न किसी तरह से रोकता है. कपालभाति को नियमित रूप से करने पर वजन घटता है और मोटापा में बहुत हद तक फर्क देखा जा सकता है. इसके अभ्यास से त्वचा में ग्लोइंग और निखार देखा जा सकता है.

यह आपके बालों के लिए बहुत अच्छा है. यह क्रिया अस्थमा के रोगियों के लिए एक तरह रामबाण है. इसके नियमित अभ्यास से अस्थमा को बहुत हद तक कंट्रोल किया जा सकता है. कपालभाति से श्वसन मार्ग के अवरोध दूर होते हैं तथा इसकी अशुद्धियां एवं बलगम की अधिकता दूर होती है. यह फेफड़ों की क्षमता में वृद्धि करती है. यह पाचन क्रिया को स्वस्थ बनाता है. यह कब्ज की शिकायत को दूर करने के लिए बहुत लाभप्रद योगाभ्यास है.
कपालभाति की सावधानियां : इसे ध्यान लगाने से पूर्व एवं आसन तथा नेति क्रिया के उपरांत करना चाहिए. सांस भीतर स्वतः ही अर्थात् बल प्रयोग के बगैर ली जानी चाहिए तथा उसे बल के साथ छोड़ा जाना चाहिए किंतु व्यक्ति को इससे दम घुटने जैसी अनुभूति नहीं होनी चाहिए. हृदय रोग, चक्कर की समस्या, उच्च रक्तचाप, मिर्गी, दौरे, हर्निया तथा आमाशाय के अल्सर से पीड़ित व्यक्तियों को यह क्रिया नहीं करनी चाहिए. कपालभाति के बाद वैसे योग करनी चाहिए जिससे शरीर शांत जाए.






164  लहसुन को तकिये के नीचे रखकर सोने से होते है इतने सारे फायदे  

https://health-tips-odisha.blogspot.com/2025/04/164.html






विडियो देखे >>

Visit website

Comments

Popular posts from this blog

260 इस नियम से 3 महीने में आप डायबिटीज और अस्थमा जैसी 40 बीमारियाँ ठीक कर सकते है

001 स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं एल्युमिनियम के बर्तन By Rajiv Dixit Ji

059 शाकाहारी होने के ये 10 फायदे जानिए और गर्व से दुसरो को भी बताए