110 मोटापा दूर करने का यह है सबसे असरदार नुस्खा, और भी इसके 10 फायदे

 मोटापा दूर करने का यह है सबसे असरदार नुस्खा, और भी इसके 10 फायदे



मेथीदाने और शहद दोनों के अपने:अपने कई हेल्थ बेनिफिट्स हैं। डाइटीशियन पल्लवी जस्सल (चंडीगढ़) कहती हैं कि अगर इन दोनों को मिलाकर खाएं तो यह मोटापे को तेजी से कम करने में मदद करता है। लेकिन इस कॉम्बिनेशन का यह अकेला फायदा नहीं है। पल्लवी जस्सल के हवाले हम बता रहे हैं इसके ऐसे ही 10 फायदे।

मेथीदाने को रात में पानी में भिगो दें और सुबह शहद मिलाकर खाएं। चाहें तो मेथीदाने को पीसकर भी शहद के साथ मिक्स करके खा सकते हैं। एक चम्मच शहद में आधा चम्मच मेथीदाना खाना पर्याप्त है। इसे सुबह खाली पेट खाना चाहिए।

1- वजन कम : इससे बॉडी का metabolism बढ़ता है. यह वजन कम करता है
2- हार्ट प्रॉब्लम से बचाव : इससे Cholesterol बिलकुल नहीं बढ़ता जो हमें हार्ट प्रॉब्लम से बचाता है
3- कब्ज से बचाव : इसमें फाइबर होते है. यह कब्जियत जैसी पेट की प्रॉब्लम से बचाता है.

4- कमजोरी दूर : मेथिदाने में शहद मिलाकर खाने से बॉडी को Carbohydrate मिलते है. इससे कमजोरी दूर होती है

5- अनीमिया से बचाव : इसमे आयरन होता है. यह खून की कमी (एनीमिया) से बचाता है

6- ब्रेन पॉवर : मेथीदाने से विटामिन BB6 होता है. इससे दिमाग की ताकत बढती है

7- दांत मजबूत : मेथीदाने में फास्फोरस होता है. इससे दांत मजबूत होते है. यह गम प्रॉब्लम से बचाता है

8- हेल्दी स्किन : इसमे जिंक और कॉपर होता है. इससे स्किन की चमक बढती है. यह 9- बालों का झड़ना रोकता है

9- जोड़ों का दर्द : इसमे एंटी एम्फ्लेमहटरी प्रॉपर्टीज होती है. यह जोड़ो के दर्द से बचाता है.

10 – BP कण्ट्रोल : मेथीदाने और शहद में पोटेशियम की मात्रा अधिक होती है. यह ब्लड प्रेशर कण्ट्रोल करने में मदद करता है





111  इन 8 बिमारियों से बचाएगा तांबे के बर्तन का पानी, जानिए इसके 10 फायदे  

https://health-tips-odisha.blogspot.com/2025/04/111.html





बिमारियों के इलाज के लिए ये विडियो देखिए >>

Visit website

Comments

Popular posts from this blog

260 इस नियम से 3 महीने में आप डायबिटीज और अस्थमा जैसी 40 बीमारियाँ ठीक कर सकते है

001 स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं एल्युमिनियम के बर्तन By Rajiv Dixit Ji

059 शाकाहारी होने के ये 10 फायदे जानिए और गर्व से दुसरो को भी बताए