089 गर्मियों में रहना है स्वस्थ तो जरूर अपनाएं ये टिप्स

 गर्मियों में रहना है स्वस्थ तो जरूर अपनाएं ये टिप्स



हर मौसम में सेहत का ध्यान रखा जाता है लेकिन गर्मियों में शरीर का खास ख्याल रखना जरूरी है। इस मौसम में शरीर को कई तरह की बीमारियां लगने का खतरा रहता है। अक्सर काम के सिलसिले में लोग बाहर जाते हैं और तेज धूप और गर्म हवाएं उनके शरीर पर पड़ती हैं जिससे लू लगने का खतरा रहता है। ऐसे में बाहर जाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी हो जाता है जिससे गर्मी के मौसम में अपनी सेहत का ध्यान रखा जा सके।

आइए जानिए कुछ ऐसे ही टिप्स जिन्हें गर्मियों में जरूर अपनाएं >>

1- धूप से बचने के लिए जब भी घर से बाहर जाएं तो हमेशा एक गिलास ठंडा पानी पीकर ही निकलें। इससे लू लगने का खतरा टल जाएगा।
2- पानी पीना अच्छी सेहत के लिए काफी जरूरी है लेकिन गर्मी के मौसम में इसका अधिक सेवन करना चाहिए। दिन भर में कम से कम 10-15 गिलास पानी जरूर पीएं।
3- गर्मी के मौसम में शरीर की पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है ऐसे में ज्यादा तली-भूनी और मसालेदार चीजों का सेवन करने से बचें।

4- इस मौसम में हमेशा हल्के रंग के सूती कपड़े ही पहनें। रेशमी और गहरे रंग के कपड़े शरीर के साथ चिपके रहते हैं जिससे रैशेज हो जाते हैं। इसके अलावा धूप में जाते समय टोपी, स्कार्फ या दुपट्टे का इस्तेमाल जरूर करें जिससे सिर और चेहरे को ढका जाए।
5- गर्मियों में चाय, कॉफी का सेवन कम करना चाहिए। यह गर्मी को और बढा़ते हैं। इसकी बजाए कच्ची सब्जियां खाएं जो शरीर में पानी की कमी न होने दें।
6- सुबह जल्दी उठने की आदत डालें और व्यायाम या सैर करें। इससे ताजी हवा फेफड़ों को मिल सके। इसके अलावा सुबह की सैर करने से सारा दिन शरीर चुस्त रहता है।

7- धूप में बाहर निलकते समय स्किन पर सनस्क्रीन लोशन जरूर लगाएं। इससे गर्म हवाओं और धूप के कारण त्वचा खराब नहीं होगी।
8- गर्मी के मौसम में नींबू पानी और छाछ का रोजाना सेवन करें। इससे शरीर की गर्मी दूर होगी।






090   जरुर आजमाएं आंखों की रोशनी बढ़ाने के ये 10 TIPS. उतर सकता है चश्मा  

https://health-tips-odisha.blogspot.com/2025/04/090.html





Visit website

Comments

Popular posts from this blog

260 इस नियम से 3 महीने में आप डायबिटीज और अस्थमा जैसी 40 बीमारियाँ ठीक कर सकते है

001 स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं एल्युमिनियम के बर्तन By Rajiv Dixit Ji

059 शाकाहारी होने के ये 10 फायदे जानिए और गर्व से दुसरो को भी बताए