070 ये 8 घरेलू चीजे करेंगी सेविंग क्रीम का काम, अब केमिकल वाली शेविंग क्रीम को कहे Bye-Bye

 ये 8 घरेलू चीजे करेंगी सेविंग क्रीम का काम, अब केमिकल वाली शेविंग क्रीम को कहे Bye-Bye



दोस्तों जब आप सविंग क्रीम से सेव करते है तो उसमे मौजूद केमिकल आपकी तवचा पर हानिकारक प्रभाव होता है लेकिन अब आप परेशान न हों, आपके किचन में ही कई ऐसी चीजें मौजूद हैं जो आपकी स्किन को शेविंग क्रीम से भी ज्यादा सॉफ्ट बना देंगी और आपको क्लोज शेव में हेल्प करेंगी।

जानिए कौन सी हैं वो 8 चीजें

कच्चा दूध – कच्चा दूध चेहरे पर लगने से स्किन और बाल सॉफ्ट हो जाते है और शेव बढ़िया बनती है, अगर आपको दूध की जाग मिल जाए तो बहुत अच्छा है और आपको एक जानकारी और दे दू . दूध सबसे बढ़िया cleaning agent है, जो आपके चेहरे को सॉफ्ट के साथ साथ गोरा भी बनाता है, देश और विदेश में बहुत सी जगह कच्चे दूध से मसाज भी की जाती है.
शहद – शहद को हल्के गनगुने पानी में मिलाकर फेस की मसाज करे. बाल सॉफ्ट हो जाएंगे और बढ़िया सेव बनेगी
नारियल तेल – शेव से पहले नारियल तेल से स्किन मसाज करे. ये रेजर बर्न और ड्रायनेस से भी छुटकारा दिलाएगा

बटर – ये बढ़िया मोइस्टरैजेर (Moisturizer)  है. ये कड़े बालो को सॉफ्ट कर देता है. जिससे वे आसानी से निकल जाते है
केला – सेविंग क्रीम को छोड़े और स्किन पर केले का गुदा लगाकर मसाज करे. फिर सेव करेंगे तो क्रीम से भी अच्छी तरह सेव होगी.
पपीता – इसमे मौजूद पापेन नमक एंजाइम स्किन के रेशेज और जलन दूर करता है. फेस पर मसाज करके फिर शेव करे.
एलोवेरा जेल – ये आरामदायक ठंडी शेव देता है. इससे स्किन पर हल्की मसाज करें और फिर शेव करें. इससे जलन से भी राहत मिलेगी.





071   Ferrero Rocher चोकलेट के शौकीन एक बार ये विडियो जरुर देख ले  

https://health-tips-odisha.blogspot.com/2025/04/071.html





Visit website

Comments

Popular posts from this blog

260 इस नियम से 3 महीने में आप डायबिटीज और अस्थमा जैसी 40 बीमारियाँ ठीक कर सकते है

001 स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं एल्युमिनियम के बर्तन By Rajiv Dixit Ji

059 शाकाहारी होने के ये 10 फायदे जानिए और गर्व से दुसरो को भी बताए