071 Ferrero Rocher चोकलेट के शौकीन एक बार ये विडियो जरुर देख ले

 Ferrero Rocher चोकलेट के शौकीन एक बार ये विडियो जरुर देख ले



दोस्तों आपको याद होगा मशहूर कैडबरी कंपनी की डेयरी मिल्क चॉकलेट को लेकर 2003 में विवाद छिड़ा था, जब महाराष्ट्र में चॉकलेट में कीड़े पाए जाने का माला सामने आया। तब कंपनी को ग्राहकों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। महाराष्ट्र के फूड एंड ड्रग्स विभाग ने इस मामले की जांच की थी। कंपनी को इस विवाद के चलते भारी नुकसान उठाना पड़ा था। अब एक विडियो सामने आया है जिसमे दुनिया की टॉप ब्रांड में शामिल फेर्रेरो रोसेर चोकलेट में कीड़े पाए गए है, ये विडियो खासकर उन लोगो के लिए पोस्ट किया है जो ब्रांडेड ब्रांडेड करते रहते है.

इस विडियो में देखिए >>

जैसा कि अपने विडियो में देखा कैसे ब्रांडेड चोकलेट में भी कीड़े पाए जा रहे है. इससे पता चलता है कि कितना घटिया सामान आपको दिया जा रहा है. इनको बनाने में कुछ ऐसे पदार्थ प्रयोग किए जाते है कि जो कुछ दिनों में कीड़े में बदल जाते है. और कई रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ है कि इनमे मांसाहार का भी प्रयोग किया जाता है.







072   अगर आप न्यूज़पेपर में लपेटा हुआ खाना खाते हैं तो ये आपके लिए ही है ! जरुर पढ़ें  

https://health-tips-odisha.blogspot.com/2025/04/072.html



Visit website

Comments

Popular posts from this blog

260 इस नियम से 3 महीने में आप डायबिटीज और अस्थमा जैसी 40 बीमारियाँ ठीक कर सकते है

001 स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं एल्युमिनियम के बर्तन By Rajiv Dixit Ji

059 शाकाहारी होने के ये 10 फायदे जानिए और गर्व से दुसरो को भी बताए