026 मच्छर भगाने के लिए इस्तेमाल करे ये 10 घरेलू तरीके ! Interesting Tips

 मच्छर भगाने के लिए इस्तेमाल करे ये 10 घरेलू तरीके ! Interesting Tips



बारिश के मौसम में मच्छरों को पनपने का माहौल मिल जाता है। ऐसे में ही डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां को बढ़ावा मिलता है। आप चाहें तो इन मच्छरों को घर से दूर रखकर सेहत का ध्यान रख सकते हैं। इसके लिए घर में ही बड़े आसान उपाय मौजूद हैं। जरूरत है तो बस इन्हें जानने की।

1- घर के अंदर अरोमेटिक कैंडल जलाए. इसकी सुगंध से भी मचछर भाग जाते है. आप चाहे तो लेवेंडर आयल में कॉटन बोल्स डीप करके भी रूम में रख सकते है.
2- काफी पाउडर से भी मचछर दूर भागते है. घर में आसपास जहा भी पानी इकठा हो. वहा कॉफ़ी पाउडर छिड़क दे. ये लार्वा का भी खात्मा कर देगा.
3- कमरे में कपूर जलाकर रखे और सभी खिड़की – दरवाजे 15 मिनत के लिये बंद कर दे. इसकी स्मेल से मचछर भाग जायेंगे.
4- नीम के तेल का दिया घर में जलाए. इससे घर के अंदर मौजूद मचछर भाग जायेंगे.

5- लेमन आयल आयर यूकेलिप्ट्स आयल को मिक्स करके शारीर के खुले हिस्से पर लगाना चाहिए. इससे मचछर नहीं काटेगे.
6- नीम की सुखी पत्तियों को जलाकर घर के अन्दर धुआं देने से भी कोने कोने में छिपे मचछर पर जाते है.
7- लुहसून की स्मेल भी मचछर बर्दास्त नहीं कर पाते. लहसुन की कुछ कलियाँ क्रशकरके बोयल करे और पानी ठंडा होने पर घर के कोनो में स्प्रे करे.
8- घर में तुलसी का पौधा लगाए. इससे मचछर घर में नहीं पनपेगे. पुदीना के पौधे भी इसमे हेल्प फुल है चाहे तो मिंट आयल का स्प्रे भी घर में कर सकते है.

9- एक कंटेनर में ड्राई आइस रखे. यह कार्बन डाइऑक्साइड का सॉलिड फॉर्म है . मचछर इसके पास जायेंगे तो इसकी स्मेल से दौबारा लोटकर नहीं आएंगे.
10- एक बाउल में बियर लेकर कमरे में रख दे. मचछर अट्रेक्ट होकर आएंगे और इसमे मर जायेंगे.






027   सावधान! कहीं आपके बच्चे का लिवर ख़राब न कर दे ये आइसक्रीम, जानें क्यों..  

https://health-tips-odisha.blogspot.com/2025/04/027.html




इस विडियो में देखिए मच्छर मारने के लिये बाजार में जो चीजे मिल रही है वो कितनी खतरनाक होती है >>>

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो जन-जागरण के लिए इसे अपने Whatsapp और Facebook पर शेयर करें

Visit website

Comments

Popular posts from this blog

260 इस नियम से 3 महीने में आप डायबिटीज और अस्थमा जैसी 40 बीमारियाँ ठीक कर सकते है

001 स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं एल्युमिनियम के बर्तन By Rajiv Dixit Ji

059 शाकाहारी होने के ये 10 फायदे जानिए और गर्व से दुसरो को भी बताए