073 अगर आप भी नए और फ्रेश सेब के दीवाने है तो ये विडियो आपका दीवानापन एक मिनट में उतार देगा

 अगर आप भी नए और फ्रेश सेब के दीवाने है तो ये विडियो आपका दीवानापन एक मिनट में उतार देगा



बाजार में जिन सेबों का चमकिला रंग देखकर आप उन्हें खरीदने के लिए मचल जाते हैं। तो अब इस सेबों को खरीदने से पहले सावधानी बरतना शुरु कर दें। क्योंकि जिन सेबों को एकदम फ्रेश समझकर आप बाजार से घर लेकर जाते हैं, उन सेबों पर वैक्स कोटिंग लगी हो सकती है। ये देखने में जितने अटरैकक्टिव और फ्रैश होते हैं, ये उतना ही ज्यादा आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

इस विडियो में देखिए कैसे सेब पर वैक्स का पता चलता है >>

वैनेगर और बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर सेब से रगड़ने पर भी वैक्स हट जाता है। सेब में वैक्स कोटिंग करने की एक बड़ी वजह उसे अटरेक्टिव दिखाना है। ताकी जब सेब पर कपड़ा रगड़ा जाए तो सेब की चमक बढ़े और वो फ्रैश दिखे, क्योंकि कोटिंग से सेब का मॉइसचर लॉक हो जाता है। दरअसल वैक्स से आपके डाइजैस्टिव सिस्टम को नुसकान पहुंच सकता है, ये डाइजेस्ट नहीं होता, इसे गैस की प्रॉब्लम हो सकती है, और आपका बल्ड सर्कूलेशन भी प्रभावित हो सकता है। जिससे हार्ट अटैक भी आ सकता है। इसलिए अब एप्पल खाने से पहले एक बार वैक्स की कोटिंग चैक जरूर करलें।





074  अच्छा तो ये है कुश्ती खिलाडी सुशील कुमार की सेहत का राज ! हर किसी को जानना चाहिए  

https://health-tips-odisha.blogspot.com/2025/04/074.html




इस विडियो में भी देखिए >>

Visit website

Comments

Popular posts from this blog

260 इस नियम से 3 महीने में आप डायबिटीज और अस्थमा जैसी 40 बीमारियाँ ठीक कर सकते है

001 स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं एल्युमिनियम के बर्तन By Rajiv Dixit Ji

059 शाकाहारी होने के ये 10 फायदे जानिए और गर्व से दुसरो को भी बताए