014 हेमा मालिनी और दूसरी हीरोइन की सुन्दरता का रहस्य जो उन्होंने खुद बताया

 हेमा मालिनी और दूसरी हीरोइन की सुन्दरता का रहस्य जो उन्होंने खुद बताया



मित्रो एक फिल्मी कलाकार है जिनका नाम है धर्मेन्द्र ! एक बार राजीव भाई ने 10 औडियो कैसेट निकाले ! धर्मेन्द्र ने राजीव भाई को काल किया और कहा कि आपके 10 कैसेट सुनने के लिए उसने 10 घंटे तक लगातार गाड़ी चलाई ! और जब तक कैसेट खत्म नहीं हुये तब तक घर नहीं गया !!राजीव भाई ने कहा बहुत अच्छी बात है धर्मेन्द्र ने कहा मैं आपका व्याख्यान करवाना चाहता हूँ आप कितने पैसे लेंगे ??राजीव भाई ने कहा मैं व्याख्यान के लिए पैसे नहीं लेता ! राजीव भाई ने कहा आऊँगा पर एक शर्त है ये जितने भी फिल्मी कलाकार है सबको बुला लेना!! फिर धर्मेन्द्र ने राजीव भाई को व्याख्यान के लिए बुलाया ! सोभाग्य वश उसमे हेमा मालिनी भी उस व्याख्यान में आई थी. राजीव भाई ने उनसे पूछा क्या आप लाइफबॉय से नहाती हो, उसने कहा नहीं. राजीव भाई ने फिर पूछा तो क्या लक्स से नहाती हो. उसने फिर कहा नहीं. तब राजीव भाई ने कहा आप नहाती भी हो या नहीं. तब उन्होंने कहा – नहाती तो रोज हु . राजीव भाई ने तुरंत कहा – किससे नहाती तो. दोस्तों आपको यकीन नहीं होगा उनका जवाब क्या था. जिनको आप अपना स्टार समझते हो कितने बड़े दोगले है खुद कुछ इस्तेमाल करते है और पैसे के लिए लोगो को कुछ और इस्तेमाल करने को कहते है.

इस पूरे वाकये को इस विडियो में देखिए >>

जैसा कि आपने विडियो में देखा कि विज्ञापन करने वाले ये स्टार खुद क्या प्रोडक्ट लगाते है और अपने समर्थको को कुछ और इस्तेमाल करने को कहते है. इससे इनकी दोहरी मानसिकता का पता चलता है. अब आपको समझने की जरुरत है कि आपको इन दोगले लोगो की बात को मानना है या खुद का दिमाग लगाना है, स्वदेशी बने और अपने देश को मजबूत बनाए. स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ







015  ब्रांड एम्बेसडर ने ही खोली मेग्गी कम्पनी के दावों की पोल  

https://health-tips-odisha.blogspot.com/2025/04/015.html




Visit website

Comments

Popular posts from this blog

260 इस नियम से 3 महीने में आप डायबिटीज और अस्थमा जैसी 40 बीमारियाँ ठीक कर सकते है

001 स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं एल्युमिनियम के बर्तन By Rajiv Dixit Ji

059 शाकाहारी होने के ये 10 फायदे जानिए और गर्व से दुसरो को भी बताए